देहरादून NIU ✍️ राजकीय इण्टर कालेज जयदेवपुर सिगड्डी कोटद्वार के अध्यापकों और छात्रों ने की सरकारी विद्यालयों में प्रवेश की अपील विद्यालय में सरकारी स्कूलों के प्रति घटते रुझान के प्रति अध्यापकों और छात्रों ने एक गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शोबेन्द्र जोशी जी ने कहा कि आज प्रत्येक सरकारी स्कूल में योग्य अध्यापक और सस्ती शिक्षा होने के बावजूद अभिभावकों का रुझान पब्लिक स्कूलों की मंहगी शिक्षा की ओर है।
पब्लिक स्कूल हर वर्ष अपने विद्यालय की फीस में बढ़ोतरी कर रहे हैं और अभिभावकों पर ड्रेस,किताबें आदि उनकी ही बतायी गयी दुकान से खरीदनें का दबाव बना रहें हैं और अभिभावक किसी से उनकी शिकायत भी नहीं कर रहे हैं। अध्यापकों और छात्रों के द्वारा इस अवसर पर रैली निकाली गई एवं विद्यालय में प्रवेश के लिए अध्यापक श्री राजीव शर्मा (स0अ0-गणित) के नेतृत्व में पंपलेट बाँटकर और पोस्टर, बैनर के साथ सिगड्डी के जयदेवपुर , लोकमणिपुर और मंदेवपुर आदि गाँव में सरकारी स्कूलों में प्रवेश हेतु प्रचार प्रसार किया गया ।
विद्यालय के प्रचार और प्रसार के लिए डिजिटल और ग्राफिक्स के द्वारा पोस्टर बनाकर सोशल वेबसाइट ( फेसबुक,वाट्सएप, ट्विटर, इन्स्टाग्राम) पर भी प्रतिदिन अपलोड कर अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है..इस अवसर पर अध्यापकों में राजीव शर्मा ,सुनील खंतवाल, दीवान रावत , सतीश चंद्र एवं श्रीमती सुधा शर्मा मौजूद रहे ।