Site icon News India Update

सनराइज एजुकेशनल एंड कल्चरल एम्पावरमेंट सोसाइटी ने महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए शुरू किया निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण | NIU

सनराइज एजुकेशनल एंड कल्चरल एम्पावरमेंट सोसाइटी ने महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए शुरू किया निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण | NIU

देहरादून NIU सनराइज एजुकेशनल एंड कल्चरल एम्पावरमेंट सोसाइटी ने महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए शुरू किया निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण, ग्राम-खदरी खड़क माफ – पूनर्वास क्षेत्र श्यामपूर ऋषिकेश मेरा में पंचायत घर में आयोजित हुआ निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण 06 माह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं को निशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा ये प्रशिक्षण कार्यक्रम टीएचडीसी के सीएसआर योजना के अन्तर्गत सनराईज एजूकेशनल एण्ड कल्चरल एम्पावरमेंट सोसाईटी के द्वारा शुरू किया गया है, ‘Sunrise Educational and Cultural Empowerment’

ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल एवं संस्था अध्यक्ष रींकी भारद्वाज के द्वारा संयुक्त रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, सिलाई प्रशिक्षण – में प्रशिक्षक सुनिता रावत द्वारा बताया गया की महिलाओ को सुट सलवार, डिजाईनर कुर्ती – स्कर्ट – कुती पायामामा की सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में ऊषा थपलियाल, विरेन्द्र नौटियाल, शाशी सेमल्टी, संगीता गैरोला इत्यादि उपस्थित रहे।

Exit mobile version