Site icon News India Update

श्री श्याम सेवा समिति में मोन्टी हुए संरक्षक मनोनीत,आयरन लेडी गीता साहनी ने किया सम्मानित । NIU

श्री श्याम सेवा समिति में मोन्टी हुए संरक्षक मनोनीत,आयरन लेडी गीता साहनी ने किया सम्मानित । NIU

देहरादून NIU✍️ उत्तराखंड राजधानी देहरादून में लंबे समय से समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते रहने वाली आयरन लेडी के नाम से विख्यात गीता साहनी श्री श्याम सेवा समिति की राष्ट्रीय अध्यक्षा ने आज रेस कोर्स देहरादून स्तिथ सरदार देवेंद्र सिंह उर्फ मोंटी भाई के कार्यालय में जाकर मोन्टी जी को समिती का संरक्षक मनोनीत किया श्री मोंटी जी ने कोरोना काल में बड़े स्तर पर समाज के प्रति सेवा कर कई सम्मान अवार्ड प्राप्त किये हैं.. जिसमें अंतराष्ट्रीय अवार्ड भी शामिल है… देवेंद्र सिंह एक बहुचर्चित समाज से भी होने के साथ देहरादून नगर निगम के पार्षद व उत्तराखंड खाद्य समिती के सदस्य भी हैं। समाज के लिए सदैव समर्पण भाव रखने वाले श्री मोंटी जी ने इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती गीता साहनी जी का आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि वह सदा समिति के उत्थान और समाज के प्रति अपने दायित्व पूर्ति का काम करते रहेंगे। इस अवसर पर अमरदीप सिंह व अभिषेक रस्तोगी जी व अनुपम खत्री भी शामिल रहे।

Exit mobile version