Site icon News India Update

श्रवण कुमार लीला के साथ थत्यूड की पौराणिक रामलीला का शुभारम्भ। NIU

श्रवण कुमार लीला के साथ थत्यूड की पौराणिक रामलीला का शुभारम्भ। NIU

रिपोर्ट- सुनील सजवाण

रामलीला धार्मिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिती थत्यूड के सौजन्य से प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली पौराणिक रामलीला मंचन का शुभारम्भ व्यापार मण्डल थत्यूड के अध्यक्ष अकबीर पंवार ने किया | प्रथम दिवस की रामलीला मंचन मे मातृ पित्र भक्त श्रवण कुमार की लीला मंचन कलाकारो के द्वारा किया गया | रामलीला मंचन में श्रवण कुमार का अभिनय कमल किशोर नौटियाल, दशरथ का अभिनय राम प्रकाश भट्ट, सुमन्त का अभिनय मुनिम प्रधान, प्रवीन पंवार आदि ने किया |संगीत में शांती प्रसाद चमोली, रमन जोशी, आदित्य चमोली मौजु थे |

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता गोविन्द नेगी, रामलीला समिति के अध्यक्ष गजेन्द्र असवाल, सचिव सुनील सजवाण, गुरू प्रसाद नौटियाल, संदीप शाह, संदीप राणा, हरि लाल, हरिश नौटियाल आदी लोग मौजूद थे | मंच का संचालन सुनील सजवाण ने किया |

Exit mobile version