Site icon News India Update

यूथ कोंग्रेस आज उतरी सड़कों पर जगह जगह किया केंद्र सरकार का पुतला दहन, जानिए वजह । NIU

यूथ कोंग्रेस आज उतरी सड़कों पर जगह जगह किया केंद्र सरकार का पुतला दहन, जानिए वजह । NIU

रिपोर्ट- सचिन गुप्ता✍️ हल्द्वानी, हल्द्वानी में युथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार का पुतला दहन करते हुए केंद्र सरकार पर लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने का आरोप लगाया। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र पूरी तरह खत्म हो गया है भाजपा चुनी हुई सरकारों को तोड़ने का काम कर ही रही है इसका ताजा उदाहरण कल चंडीगढ़ में देखने को मिला जहां पूरा बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस के वोट कैंसिल कर भाजपा ने मेयर चुनाव में लोकतांत्रिक मर्यादाएं तार तार कर दी, बुध पार्क में पुतला दहन करते हुए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करने की मांग की हैं।

देहरादून✍️ NIU चंडीगढ़ मेयर चुनाव में षड्यंत्रपूर्ण तरीके से कांग्रेस आम आदमी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी को हराने का आरोप लगाते हुए गुस्साए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार जहाँ पूरे देश में हर संवैधानिक संस्थान को गिराने का काम कर रही है। इसी प्रकार से चण्डीगढ के नगर निगम चुनाव की घटना एक ज्वलंत उदाहरण है और जैसे कि पिछले दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस मल्लिकार्जुन खडगे देहरादून आये थे और उन्होनें युवाओं को चेताया था कि आने वाले समय मे हो सकता है कि भाजपा इस लोकतंत्र को चुनाव विहिन ही कर दे, वो बात चण्डीगढ की घटना से सत्य होती नजर आती है। आने वाले समय हमें लगता है कि न्यायालय प्रथम दिवस में ही कांग्रेस व इंडिया एलाईंस के पक्ष में न्याय सौपेंगा परन्तु जिस प्रकार यह घटनाएं निरन्तर होती जा रही हैं युवा कांग्रेस पूरे उत्तराखण्ड में युवाओं को भाजपा की कुनीतियों के खिलाफ जागरूक करेगी और इस मामले को प्रत्येक गांव और सड़क तक लेकर जाएगी।

इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत प्रसाद भट्ट (बन्टू), मोहन भण्डारी, जिला प्रभारी नवीन रमोला, रितेश क्षेत्री, रोबिन त्यागी, शिवा वर्मा, पियुष जोशी, अजय रावत, एडवोकेट देवेश उनियाल, प्रदेश प्रवक्ता अमनदीप बत्रा, जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष सागर सेमवाल, अभिषेक बिष्ट, अंकित थापा, सौरभ रावत, करन नेगी, ताज, करन, गौरव, हरिओम, हरजोत आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version