Site icon News India Update

यहां देर रात हुआ सड़क हादसा दो की दर्दनाक मौत, दो गंभीर रूप से घायल । NIU

यहां देर रात हुआ सड़क हादसा दो की दर्दनाक मौत, दो गंभीर रूप से घायल । NIU

डोईवाला NIU ✍️ दिनांक 31-01/01-2-24 की देर रात्री को कोतवाली डोईवाला पर सूचना प्राप्त हुई कि कुडकावाला पुल के पास एक होंडा अमेज कार का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा, घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि रात्रि में लगभग 01ः00 बजे वाहन संख्या: यू0ए0-07 -एच-7136, जो सम्भवत: अत्यधिक तेज रफ्तार होने के कारण वाहन का चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा तथा कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 06 व्यक्ति सवार थे। उक्त सड़क दुर्घटना में वाहन में सवार 02 व्यक्तियों को गम्भीर चोटें आई, जिन्हें गम्भीर अवस्था में उपचार हेतु हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रान्ट ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा दोनो युवकों को मृत घोषित किया गया। शेष व्यक्ति उक्त चिकित्सालय में उपचाराधीन हैं। पुलिस द्वारा मृतको का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

विवरण मृतक 01: यश पुत्र भूपेंद्र उम्र 17 वर्ष निवासी भाऊवाला थाना प्रेम नगर देहरादून
02: ऋषभ पुत्र बाबूराम उम्र 17 वर्ष निवासी भाऊवाला थाना प्रेम नगर देहरादून

विवरण घायल:
01- विकास पुत्र समय सिंह निवासी बुल्ला वाला
02- सागर पुत्र सुंदर सिंह निवासी बुल्ला वाला
03- आदित्य पुत्र नामालूम निवासी बुलावाला
04- अभय पुत्र नामालूम

Exit mobile version