Site icon News India Update

यहां देर रात पुलिस की हुई मुठभेड़, इनामी बदमाश को लगी गोली । NIU

यहां देर रात पुलिस की हुई मुठभेड़, इनामी बदमाश को लगी गोली । NIU

दीप मैठाणी NIU ✍️ शनिवार देर रात डोईवाला की रानीपोखरी थाना पुलिस की भोगपुर-थानों रोड पर एक दस हजार रुपए के इनामी बदमाश मुस्तकीम से हुई मुठभेड़। जिस दौरान फायरिंग भी हुई

blob:https://www.newsindiaupdate.com/295e3459-77e9-4017-9cd2-d6d259f9436b

आपको बता दें की रानीपोखरी पुलिस भोगपुर-थानों रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान देहरादून की ओर से बिना नंबर प्लेट की एक बाइक आती दिखी। पुलिस ने चालक को बाइक रोकने का इशारा किया, लेकिन उसने तेजी से बाइक जंगल की तरफ मोड़ दी। तब पुलिस को गोली चलानी पड़ी, पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया साथ ही इलाज के लिए जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में बदमाश को भर्ती भी कराया ।

Exit mobile version