Site icon News India Update

यहाँ 24 साल के युवक की बेरहमी से हत्या। NIU

यहाँ 24 साल के युवक की बेरहमी से हत्या। NIU

रिपोर्टर- सुनील सोनकर/मसूरी

मसूरी देहरादून मार्ग भट्टा गांव के पास एक 24 वर्षीय रुड़की निवासी कपिल की बेरहमी से गला काट कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात को मसूरी देहरादून मार्ग बात के पास दो युवक और एक लड़की 7 नाइट होटल में आए और उनके होटल कर्मचारी द्वारा कमरा देने के बाद वह अपने रेस्टोरेंट में चला गया। करीब रात को 2:00 बजे दोनों युवक रेस्टोरेंट में कॉफी पीने आए और वापस कमरे में चले गए । रविवार को दोपहर को जब सफाई कर्मचारी कमरे को साफ करने गया तो देखा कि दो लड़के में से एक लड़का लहु लुहान हालत में अर्धनग्न अवस्था में अपने बिस्तर पर पड़ा हुआ है और अन्य कोई रूम में नहीं मिला, जिसके बाद उसने होटल प्रबंधन को घटना की सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई पुलिस द्वारा होटल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। मृतक कपिल चौधरी पुत्र सत्य कुमार निवासी रुड़की उत्तराखंड का रहने वाला है। मसूरी सीओ अनिल जोशी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मृतक के पास से उसका डीएल और अन्य चीजें बरामद हुई हैं, जल्द पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर देगी।

Exit mobile version