Site icon News India Update

यहाँ बीआरओ द्वारा नव निर्मित मोटरपुल का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया वर्चुअली उद्घाटन | NIU

यहाँ बीआरओ द्वारा नव निर्मित मोटरपुल का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया वर्चुअली उद्घाटन | NIU

गिरीश चंदोला चमोली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 75 बुनियादी ढांचा योजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया जिसमें चमोली जनपद के सिमली ग्वालदम मोटरमार्ग पर बीआरओ द्वारा नवनिर्मित 120 मीटर स्पान का मोटरपुल भी सम्मिलित रहा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल माध्यम से बीआरओ द्वारा निर्मित इस मोटरपुल को राष्ट्र को समर्पित किया वहीं मोटरपुल के लोकार्पण अवसर पर थराली से बीजेपी विधायक भूपालराम टम्टा, बीआरओ के कमांडेंट अंकुर महाजन,कमान अधिकारी मनोहर कुमार ,जेई आनंद जाँभुकर ,ब्लॉक प्रमुख नारायणबगड़ यशपाल नेगी समेत बीआरओ के अधिकारी कर्मचारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे विधायक भूपालराम टम्टा ने मोटरपुल का रिबन काट मोटरपुल को आवजाही के लिए सुचारू किया..

वहीं बीआरओ के कमांडेंट अंकुर महाजन ने बताया कि सामरिक दृष्टि से इस पुल का महत्व है और इस 120 मीटर स्पान के मोटरपुल का निर्माण वर्ष 2021 में प्रारम्भ किया गया और 3 वर्षो में 16.25 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए इस मोटरपुल का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअली उद्घाटन किया….

Exit mobile version