Site icon News India Update

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत राजकीय इंटर कालेज मालनाधार के स्वयंसेवियों ने निकाली कलशयात्रा। NIU

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत राजकीय इंटर कालेज मालनाधार के स्वयंसेवियों ने निकाली कलशयात्रा। NIU

मनमोहन भट्ट, डुण्डा/उत्तरकाशी।

खबर उत्तरकाशी से है जहां पर राजकीय इंटर कॉलेज मालनाधार ब्लॉक डुण्डा ने बृहस्पतिवार को “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मालनाधार के स्वयं सेविकों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें छात्र – छात्राओं द्वारा अपने घरों से मिट्टी व चावल लाकर विद्यालय परिसर में एकत्रित कर पंच प्रतिज्ञा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा पौधारोपण कर पौधों की अमृत बाटिक स्थापित करने को भी प्रोत्साहित किया गया‌।

जिसमें विद्यालय के सभी स्वयं सेवी विद्यालय के प्रधानाचार्य यशपाल शाह एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी विनोद प्रसाद नौटियाल तथा विद्यालय के शिक्षक महेंद्र कुमार, योगेश कुमार, श्वाती राणा, धर्मेन्द्र रावत, आशीष सेमवाल, धनवीर भण्डारी, अरविन्द नौटियाल, सोबन सिहं राणा, नीरज कुमार, अली इमाम नकवी, हरिकृष्ण, दीपेन्द्र नेगी आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version