Site icon News India Update

मसूरी में ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले ठग चढ़े पुलिस के हत्थे, एक युवती भी शामिल, व्यापारियों ने दिया अपनी सूझबूझ का परिचय। NIU

मसूरी में ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले ठग चढ़े पुलिस के हत्थे, एक युवती भी शामिल, व्यापारियों ने दिया अपनी सूझबूझ का परिचय। NIU

रिपोर्टर- सुनील सोनकर ✍️NIU पहाड़ों की रानी मसूरी में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि दो युवक और एक युवती मिलकर दुकानों में महंगी शॉपिंग कर पेटीएम ट्रांसफर के नाम पर ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहे थे, गजब की बात है कि यह लोग दिल्ली से मसूरी इस ठगी को अंजाम देने आए हुए थे और एक के बाद एक ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे परंतु मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन की सूझबूझ से इन्हें धर लिया गया और पुलिस के हवाले किया गया है।

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा और दुकानदार देवेन्द्र गुनसोला ने बताया कि दिल्ली से आए दो युवक और एक युवती द्वारा पिछले दो दिनों से मसूरी में दुकानों से सामान लेकर उनको फर्जी पेटीएम के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट की जा रही थी परंतु पेमेंट दुकानदारों के खाते में नहीं आ रही थी। जिसकी की कई दुकानदारों ने शिकायत मसूरी पुलिस को भी की थी।

बुधवार की सुबह मनोज अग्रवाल जो केमिस्ट की दुकान चलाते हैं उनसे इन ठगों ने सामान लिया और इनको फर्जी पेटीएम दिखाकर चलते बने। परंतु यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई। जिसकी फुटेज कैमिस्ट मनोल अग्रवाल मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को उपलब्ध कराई जिसपर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा द्वारा यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया और व्यापारियों से को सतर्क रहते हुए इन ठगों पकड़वाने की अपील की गई।

जिसके बाद जब ये ठग मसूरी पेट्रोल पंप के पास दुकानदारों से ठगी करने पहुंचे तब इन्हें पकड़ लिया गया व पुलिस बुलाकर पुलिस के हवाले किया गया मसूरी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तीन ठगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की दुकानदारों द्वारा दोनों युवक और युवती के खिलाफ मसूरी कोतवाली में शिकायत दर्ज कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है। जिसपर शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होनें कहा कि दोनों युवक और युवती की पहचान कर उनके परिजनों से भी सम्पर्क किया जा रहा है।

Exit mobile version