Site icon News India Update

मसूरी: मतदाता सूची में आपत्ति के दूसरे दिन 358 मतदाता में से 45 हुए मौजूद, 19 मतदाताओं पर यश गुप्ता की आपत्तियां निकली गलत । NIU

मसूरी: मतदाता सूची में आपत्ति के दूसरे दिन 358 मतदाता में से 45 हुए मौजूद, 19 मतदाताओं पर यश गुप्ता की आपत्तियां निकली गलत । NIU

रिपोर्ट: सुनील सोनकर NIU ✍️ मसूरी में मसूरी नगर पालिका में उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद 1856 मतदाताओं के नाम पर आपत्ति की गई थी जिस पर दूसरे दिन सुनवाई करते हुए डा. दीपक सैनी एसडीएम मसूरी द्वारा वार्ड नंबर 6 के 385 मतदाताओं पर शिकायतकर्ता यश गुप्ता द्वारा आपत्ति की गई थी जिसपर आज सुनवाई की गई है उन्होंने बताया कि दूसरे दिन 45 मतदाता उपस्थित हुए थे जिसमें से यश गुप्ता की 19 आपत्तियों को खारिज कर दिया गया है क्योंकि मतदाता अपने साक्ष्य के साथ उपस्थित हुए थे।

उन्होंने कहा कि देखा गया है कि एक ही व्यक्ति के मसूरी नगर पालिका परिषद और उनके पैतृक ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में नाम दर्ज है ऐसे में उनको 10 दिन का समय दिया जा रहा है कि वह दूसरी जगह से नाम कटवा कर उनको साक्ष्य प्रस्तुत करें जिससे उनका नाम मसूरी नगर पालिका की मतदाता सूची में दर्ज कि हो सके।

उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं पर आपत्ति की गई है उनकी सुनवाई 18 मई तक होगी। उन्होंने कहा कि अगर वह नियत तिथि में नहीं पहुंच पा पाए तो उनकी फाइनल लिस्ट जारी कर अखबार में प्रकाशित किया जाएगी।

20 मई को सभी छूटे हुए मतदाता मसूरी नगर पालिका में उपस्थित होकर अपने साक्ष्य प्रस्तुत करें जिससे कि उनके नाम को मसूरी नगर पालिका की मतदाता सूची से ना काटा जाए। उन्होंने कहा कि अगर 20 मई तक भी मतदाता सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं होता तो यह मान लिया जाएगा वह अपना पक्ष नहीं रखना चाहता है व आपत्ति के साथ दिए गए दस्तावेज के आधार पर जांच की जायेगी जिसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं आज मसूरी नगर पालिका सभागार मसूरी में मतदाता सूचि सत्यापन के चलते दिन भर गहमागहमी बनी रही जिसे लेकर दो गुटों में विवाद भी हुआ परंतु मसूरी थाना अध्यक्ष अरविंद चौधरी की सझबूझ से मामले को तुरंत निपटा भी लिया गया।।👇👇

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2024/05/1000441289.mp4
Exit mobile version