Site icon News India Update

मसूरी: पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने लोकसभा चुनाव के लिए इस सीट से की दावेदारी । NIU

मसूरी: पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने लोकसभा चुनाव के लिए इस सीट से की दावेदारी । NIU

रिपोर्ट सुनील सोनकर ✍️NIU मसूरी कांग्रेस से पूर्व विधायक और उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने कांग्रेस पार्टी से टिहरी लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की है उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी उन पर विश्वास कर उनको टिकट देती है तो वह टिहरी लोकसभा की सीट जीत कर कांग्रेस को देंगे। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 2024 का चुनाव मजबूत तरीके से लड़ने जा रही है उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर कांग्रेस के कार्यकर्ता मजबूत रूप से खड़े हुए हैं और उनका पूरा विश्वास है कि 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीट जीत कर केंद्र में सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की टिहरी लोकसभा की सांसद माला राज लक्ष्मी शाह कभी जनता के बीच में दिखी ही नहीं है ना ही उनके द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए कुछ किया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हवा बना रही है कि कांग्रेस पार्टी काफी कमजोर है परंतु कांग्रेस पार्टी मजबूत तरीके से 2024 का चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि टिहरी लोकसभा से पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़कर इस बार 2024 में कांग्रेस भारी मतों से विजय होने जा रही है। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी हाईकमान जिसको भी टिकट टिहरी लोकसभा से देगी उसके साथ सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूती से काम करेगे और उनको पूरी उम्मीद है कि बद्री विशाल की कृपा इस बार कांग्रेस पर होने जा रही है उन्होंने कहा कि जब वह विधायक थे तो उन्होंने 2010 में उत्कृष्ट विधायक का खिताब जीता था और उनका पूरा विश्वास है कि जब वह सांसद बन जाएंगे तो वह टिहरी लोकसभा की जनता का नाम रोशन कर उत्कृष्ट सांसद बनने का भी काम करेंगे।

Exit mobile version