Site icon News India Update

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने पॉवर लिफ्टिंग चौंपियनशिप के विजेताओं को किया सम्मानित। NIU

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने पॉवर लिफ्टिंग चौंपियनशिप के विजेताओं को किया सम्मानित। NIU

रिपोर्ट सुनील सोनकर✍️ NIU मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 10वीं गढ़वाल पॉवर लिफ्टिंग चौंपियनशिप के पांच विजेताओं का सम्मान किया गया । मसूरी में निजी होटल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने गढ़वाल पावरलिफ्टिंग चौंपियनशिप में पांच विजेताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की गई। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि वह समय-समय पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हैं वही मसूरी में उनके द्वारा खिलाड़ियों को विभिन्न प्रकार के प्लेटफार्म देने के लिए स्पोर्ट्स क्लब का भी निर्माण किया गया है जिसमें विभिन्न प्रकार के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों में प्रतिभा करते हैं उन्होंने कहा कि मसूरी में प्रतिभाओ की कमी नहीं है परंतु उनको सही दिशा और प्लेटफार्म देने की जरूरत है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी खेलो से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत सरकारी नौकरी दे रही है। जिससे बच्चों की रूची खेलों की तरफ बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि मसूरी के बच्चे हैं नशे से दूर रखा जाये और उनको विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में सम्मिलित किया जाए जिससे कि उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके। और वह अच्छा प्रदर्शन कर अपने शहर प्रदेश और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राशन कर पाये।सम्मानित हुए खिलाड़ी मनन ने कहा कि उनके द्वारायुवाओं को सही दिशा दिए जाने को लेकर 2021 में मसूरी में क्रॉसफिट नाम से संस्था खोली गई थी जिसमें नवयुवक को विभिन्न प्रकार की खेलो के बारे में जागरूक किया गया और उनकी कोशिश रहती थी कि युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित किया जाये। उन्होंने कहा कि उन्होंने देखा कि युवाओं नशे की ओर त्यागी बढ़ रहे हैं ऐसे में वह अपना भविष्य खराब कर रहे हैं उन्होंने कहा मसूरी में बहुत कुछ किया जा सकता है परंतु आज के युवाओं को नई दिशा और प्लेटफार्म देने की जरूरत है और यही उनका सपना है कि वह युवाओं को उनके भविष्य के निर्माण में सहायता करेंगे ।

Exit mobile version