Site icon News India Update

मसूरी एमपीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में हंगामा और मारपीट, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग। NIU

मसूरी एमपीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में हंगामा और मारपीट, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग। NIU

रिपोर्टर- सुनील सोनकर

मसूरी एमपीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव में मतदान के दौरान छात्रों के बीच में भारी हंगामा हुआ वह एक दूसरे के साथ मारपीट भी हुई व मामले को शांत करने को लेकर पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। मसूरी एमपीजी कॉलेज छात्रसंध चुनाव में वहारी व्यक्तियों द्वारा हस्तक्षेप कर माहौल को खराब किए जाने को लेकर कई छात्रों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि बाहरी छात्रों द्वारा कॉलेज के चुनाव कें माहौल को खराब कर रहे हैं इसको लेकर पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसको लेकर छात्रों की दो गुटों में जमकर मारपीट भी हुई।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/11/VID_20231107_170018.mp4

छात्रों ने पुलिस के खिलाफ भी जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की वहीं धरने पर भी बैठ गए। छात्र नेताओं ने कहा कि पुलिस सत्ताधारी नेताओं के दबाव में आकर काम कर रही है जबकि कई सत्ताधारी के लोग चुनाव में हस्तक्षेप कर रहे हैं जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ बहारी व्यक्ति आकर मतदान स्थल तक पहुंच रहे मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं जिसको किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बता दें कि पुलिस द्वारा छात्रों के हंगामा और मारपीट को लेकर हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा वह पुलिस ने बड़ी मुश्किल से छात्र के हंगामे को शांत किया गया।

Exit mobile version