Site icon News India Update

मथुरा जंक्शन पर ओवर ब्रिज बन्द यात्रियों की जान जोखिम में, आख़िर क्यों ओवर ब्रिज किए गए हैं बंद? पढ़िए पूरी ख़बर। NIU

मथुरा जंक्शन पर ओवर ब्रिज बन्द यात्रियों की जान जोखिम में, आख़िर क्यों ओवर ब्रिज किए गए हैं बंद? पढ़िए पूरी ख़बर। NIU

मोहन प्रसाद मीणा ✍️NIU

मथुरा: मथुरा जंक्शन विश्व प्रसिद्ध रेलवे स्टेशन है जिस पर देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु ब्रज दर्शन के लिए आते हैं जिनकी संख्या किसी खास पर्व पर एक दिन में कई लाखों में पहुंच जाती है रेलवे की छोटी सी लापरवाही यात्रियों की जान पर बन जाती है गौरवतलब है कि मथुरा जंक्शन पर प्लेटफॉर्म 1 से लेकर 10 तक एक ओवर ब्रिज बना हुआ है जिससे यात्री सभी प्लेटफार्म पर सुगमता से पहुंच जाते हैं जिससे रेलवे दुर्घटना का शिकार नहीं हो पाते हैं प्लेटफार्म पर अन्य ब्रिज भी बने हुए हैं लेकिन यह ब्रिज एक दूसरे प्लेटफार्म को जोड़ते हैं यह बड़ा ब्रिज गेट नंबर 1 से लेकर 2 को भी जोड़ता है जिसमें यात्रियों को छोड़ने और लेने आने वाले लोगों को कोई असुविधा नहीं भी होती है लेकिन रेलवे अधिकारियों ने इस ओवर ब्रिज को निरीक्षण और रिपेयर के बहाने बंद किया है तब से बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है क्योंकि यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर रेल पटरियों को पार करने के साथ-साथ ट्रेनों के नीचे से भी निकल रहे हैं विगत दो दिन पहले एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया, लोगों को होने वाली असुविधा के कारण , रेलवे के प्रति रोष व्याप्त है “यात्री जितेंद्र सिंह ने बताया हम प्लेटफार्म तीन पर जाना चाहते हैं यह ब्रिज बंद है लेकिन बड़ी असुविधा और बड़ी मुश्किल से गंतव्य प्लेटफार्म पर पहुंच रहे हैं।””दिल्ली जाने वाली वंदना शर्मा ने बताया हम गोवर्धन से परिक्रमा लगाकर आए हैं इस ओवर ब्रिज को बंद करने पर बड़ी परेशानी उठाकर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ेंगे”आरपीएफ और जीआरपी पुलिस दोनों संयुक्त अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करती हैं। की रेल पटरी और ट्रेन के नीचे होकर निकालना जान को खतरा और दंडनीय होगा लोगों को पड़कर जुर्माना वसूला जाता है जिससे लोग जागरुक हो सके। रेलवे पुलिस मथुरा जंक्शन पर मानवीय सेवा में भी अग्रणी रहती हैं कई घटनाएं इनकी सजगता से टल गयी हैं। लोगों की सुरक्षा के प्रति कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है

Exit mobile version