दीप मैठाणी✍️ NIU उत्तराखंड बीती 22 जनवरी को पावन नगरी अयोध्या धाम के नव्य-दिव्य-भव्य प्रभु श्री राम मंदिर में जैसे ही प्रभु श्री राम लला के विग्रह में आंखों से पट्टी हटी उनके दिव्य- भव्य अलौकिक रूप को देखते ही वहां मौजूद हजारों श्रद्धालुओं के साथ दुनिया भर में इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ऑनलाइन लाइव देख रहे करोड़ों सनातनी रामभक्तों में खुशी से लेकर श्रद्धा की लहर दौड़ गई भगवान राम लाल की प्रतिमा का सुंदर स्वरूप इतना अदभुत है कि उसे देखते ही हर कोई आनंदित होने लगा कई जगह लोग टीवी के आगे बैठकर रोते हुए दिखाई दिए इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देशभर की हर गली नुक्कड़ में किया गया था हर बाजार से लेकर मंदिर चौराहा व पीवीआर सिनेमा तक में लोगों ने इसे लाइव देखा जिसने भी प्रतिमा का प्रथम रूप देखा सभी ने इसे रामलला का जीवंत स्वरूप बताया।
इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देशभर के उद्यमी, क्रिकेट खिलाड़ी, फिल्म जगत से जुड़े लोग, संत समाज व देश के कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए कार्यक्रम में पधारे सभी श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा भी की गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से मिलकर कार्यक्रम में पहुंचने हेतु सभी का आभार भी जताया।देशभर में लाईव प्रसारण देख रहे रामभक्त खुशी से पूरे देश भर में हर जगह नाचते-गाते हुए प्रभु श्री राम की भक्ति में झूमते हुए दिखाई दिए रामभक्तों ने शंखनाद कर, घंटे घड़ियाल, मजीरा, चिमटा और अन्य वाद्य यन्त्र बजाते हुए श्री राम के गगनभेदी उदघोष कर भारत भूमि को राममय कर डाला।।
श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को देशभर में दीपावली की ही भांति दीपोत्सव मनाया गया जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने दिल्ली आवास से की।
कल का दिन भारत भूमि के लिए बेहद अद्भुत रहा जिसने भी इसे देखा उसने इसे अकल्पनीय अविश्वसनीय बताया सनातनी एकता का परिचय देते हुए रामभभक्तों द्वारा जगह-जगह भंडारे लगाकर हलुवा,पूड़ी- सब्जी, मिष्ठान और फलों आदि का प्रसादी के रुप में वितरण किया गया। देशभर में शोभायात्रा और वाहन रैली निकाली गई। मंदिरों में दीपदान किया गया, आराध्य की आरती उतारी गई और भजन संध्या का अयोजन किया गया। रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या धाम में हुई परंतु इस अवसर पर देश के हर बाजार, हर गली, हर नुक्कड़ में सजावट देखी गई देशभर में सनातनी परिवारों ने अपने घरों में सनातनी ध्वज लगाएं साथ ही रात्रि के समय में दीप उत्सव मनाते हुए आतिशबाजी भी की ll
मंदिरों में विशेष धार्मिक अनुष्ठान, पूजन, हवन, सामूहिक आरती, भजन, राम संकीर्तन के आयोजन किए गए। सामूहिक दीपदान किया गया। जगह- जगह धार्मिक अनुष्ठान आयोजित कर प्रसादी वितरण किया गया। रामभक्तों ने एक दूसरे के गले मिलकर श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी। मातृशक्ति ने मंदिरों में बधाई गीत गाए, देशभर के कई बुद्धिजीवियों ने बताया कि ऐसा आयोजन आजादी के बाद देश में पहली बार देखा गया है जिसमें पूरे देश ने एकता का परिचय देते हुए सामूहिक रूप से इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को एक उत्सव में बदल दिया।
नोट: कल देश भर में इतने कार्यक्रम हुए कि उन्हें एक खबर में समाहित कर पाना हमारे लिए मुमकिन नहीं, इसीलिए हम इस खबर के माध्यम से श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी खबर इसी में समाहित कर रहे हैं…