दीप मैठाणी, देहरादून NIU आज आपको दिखाते हैं उत्तराखंड का सबसे पुराना कला केंद्र जी हां आपको जानकर हैरानी होगी कि यह कला केंद्र 75 वर्ष पुराना है, और राजधानी देहरादून के घंटाघर में लगी पटेल जी की मूर्ति भी इसी कला केंद्र द्वारा बनाई गई है वर्ष 1949 में इसे स्थापित किया गया था।।
देहरादून के इस प्रसिद्ध कला संस्थान की 75वीं वर्षगांठ- यानी की प्लैटिनम जयंती के अवसर पर भव्य कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा जोकि पांच दिनों तक चलेगी। ‘kala kendra dehradun’
अपने गुरु स्वर्गीय डॉक्टर द्वीजेंद्र सेन के जन्मदिवस को मनाने हेतु प्रतिवर्ष उनके शिष्य इस भव्य प्रदर्शनी का आयोजन करते हैं। इस वर्ष भी कला केंद्र के प्रबंधक कर्नल विजय कुमार दुग्गल ने अपने गुरु डॉ सेन को श्रद्धांजलि देते हुए इस प्रदर्शनी में डॉ सेन व कला केंद्र के लगभग 70 नए-पुराने शिष्यों व अन्य प्रसिद्ध कलाकारों की कलाकृतियों को कला प्रेमियों के समक्ष प्रस्तुत किया। प्रत्येक चित्र में जीवन दर्शन, भारतीय सांस्कृति, पर्यावरण के अपार सौंदर्य और लोक प्रथाओं की महक ने वहां आए सभी दर्शकों को मनमोहित कर दिया।
प्लैटिनम जुबली प्रदर्शनी का कला केंद्र देहरादून में हुआ आयोजन | NIU
