Site icon News India Update

पुंछ के राजौरी में नारायणबगड़, बमियाला गाँव का जवान शहीद। NIU

पुंछ के राजौरी में नारायणबगड़, बमियाला गाँव का जवान शहीद। NIU

संवाददाता- गिरीश चंदोला/ चमोली

जम्मू कश्मीर के पुंछ के राजौरी में सेना पर हुए आतंकी हमले में नारायणबगड़ विकास खण्ड के बमियाला गाँव का जवान नायक बीरेंद्र सिंह शहीद हो गये। जवान की शहीद होने की सूचना जैसे ही क्षेत्र में पहुंची क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान बमियाला कमल कान्त टम्टा ने बताया कि पुंछ के राजौरी में सेना पर हुए आतंकी हमले में बीरेंद्र सिंह, पुत्र सुरेंद्र सिंह शहीद होने की सेना के उच्चाधिकारी ने जानकारी दी।

शहीद जवान के पार्थिव शरीर को रुड़की लाया जा रहा है। कल शहीद जवान का शव उसने पैतृक गांव बमियाला पहुंचेगा। शहीद बीरेंद्र अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए। शहीद बीरेंद्र के घर में उनके माता पिता, दो भाई और एक बहिन है। उनके पिता किसान हैं और माता गृहणी हैं, बड़े भाई आईटीबीपी में तैनात हैं, बहिन की शादी हो चुकी है। भाई बहिनों में सबसे छोटे थे नायक बीरेंद्र सिंह।

Exit mobile version