Site icon News India Update

परिवार ने लगाई गुहार, पीड़ित परिवार को चौखट तक के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, पुलिस कर रही खानापूर्ति। NIU

परिवार ने लगाई गुहार, पीड़ित परिवार को चौखट तक के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, पुलिस कर रही खानापूर्ति। NIU

रिर्पोटर- सचिन गुप्ता/लालकुआं

प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही बुजुर्ग सहायता सम्बंधित हेल्पलाइनें लालकुआं में बेअसर दिखाई दे रही है। लालकुआं क्षेत्र में बीते 10 दिन से लापता बुजुर्ग किराना व्यापारी का अब तक कोई पता नहीं लग सका है। पीड़ित परिवार कोतवाली से लेकर अधिकारियों की चौखट तक के चक्कर लगा चुका है लेकिन पुलिस सिर्फ खानापूर्ति करने में लगी हुई है।

लापता बुजुर्ग किराना व्यापारी के पुत्रों का कहना है उनके पिता बीते 10 दिन से लापता है लेकिन पुलिस उनकी कोई खोजबीन नहीं कर रही है, वहीं पुलिस ने गुमशुदगी की रिर्पोट तो दर्ज कर ली है लेकिन जब कोतवाली जाते है तो कोतवाली में तैनात अधिकारी उन्हें आश्वासन देकर वापस भेज देते हैं। हर बीतते दिन के साथ बुजुर्ग किराना व्यापारी के परिवार में बैचेनी बढ़ती जा रही है पीड़ित परिजनों को अब किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। लापता पिता की तस्वीर हाथ में लिए बेटों और बेटियां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे है। इधर पीड़ित परिवार ने नैनीताल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है।

बताते चलें कि लालकुआं नगर के अम्बेडर नगर वार्ड नंबर एक निवासी 62 वर्षीय किराना व्यापारी सुभाष यादव 19 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे अपनी गौलारोड़ रेलवे फाटक स्थित किराना की दुकान के लिए घर से निकले थे लेकिन ना तो वो दुकान पहुंचे नहीं घर, जिसके बाद परिजनों द्वारा उनकी काफी खोजबीन भी की गई लेकिन कोई पता नही चल सका जिसके बाद परेशान परिवार ने पुलिस को लिखित सूचना दी जिसपर पुलिस ने खानापूर्ति करते हुऐ गुमशुदगी तो दर्ज कर ली।लेकिन अभी तक कोई खोजबीन नही की अब पीड़ित परिवार ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाये है।

वहीं से बताया जा रहा है कि लापता किराना व्यापारी को आखरी बार रेलवे स्टेशन पर बैठा देखा गया जब से उनका कोई पता नहीं लग सका। फिलहाल परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर -लापता किराना व्यापरी सुभाष यादव के बड़े पुत्र बबलू यादव और छोटी पुत्री पुनम यादव का कहना है कि उनके पिता 19 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे घर से दुकान के लिए गये थे लेकिन वो दुकान पर नहीं पहुंचे। उन्होने कहा कि परिवार द्वारा उनकी काफी खोजबीन की गई लेकिन अब तक उनका कोई पता नही लग सका है, उन्होने कहा कि पुलिस भी उनकी कोई मदद नहीं कर रही है उन्होने कहा कि जब कोतवाली जाते हैं तो पुलिस सिर्फ उन्हें जल्द खोज लाने का आश्वासन देकर भेज देती है।

उन्होंने कहा कि उनकी माता का निधन बर्ष 2000 में हो गया है तब से उनके पिता ही उनकी देखभाल करते आ रहे है लेकिन अब अचानक पिता भी लापता हो गये जिससे पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें अपने पिता के साथ किसी अनोहोनी की आशंका सता रही है, उन्होने कहा कि जल्द ही पूरा परिवार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल से मिलेगा तथा उनसे अपने पिता को जल्द ढूंढने की गुहार लगाएगा।

Exit mobile version