Site icon News India Update

पत्रकार योगेश डिमरी पर हमला करने वाला तीसरा अभियुक्त भी हुआ गिरफ्तार | NIU

पत्रकार योगेश डिमरी पर हमला करने वाला तीसरा अभियुक्त भी हुआ गिरफ्तार | NIU

जानलेवा हमले के मामले में वांछिच चल रहे हिस्ट्रीशीटर सुनील उर्फ गंजे के एक अन्य साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानलेवा हमले की घटना में मुख्य अभियुक्त सुनील उर्फ गंजा व उसके बेटे को पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल

कोतवाली ऋषिकेश

घटना का विवरण-

दिनाँक – 02/09/24 को संदीप भंडारी पुत्र श्री दयाल सिहं भंडारी निवासी 14 बीघा , मुनिकीरेती, टिहरी गढवाल द्वारा अपने साथी योगेश डिमरी को जान से मारने की नीयत से उसके साथ मारपीट कर जानलेवा हमला करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी, तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0 456/24 धारा 109(1)/352 बी0एन0एस0 बनाम सुनील गंजा आदि पंजीकृत किया गया। उक्त मुकदमें में पुलिस द्वारा पूर्व में ही नामजद अभियुक्त सुनील उर्फ गंजा व उसके बेटे आयुष वालिया को गिरफ्तार किया गया था, जो वर्तमान में जेल में बन्द है।

अभियोग की विवेचना के दौरान घटना में एक अन्य अभि0 सोनू राठी पुत्र नरेन्द्र राठी नि0 गली न0- 20 शिवाजी नगर ऋषिकेश का नाम प्रकाश में आया, जिसे पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 29/09/2024 को शिवाजीनगर ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- सोनू राठी पुत्र नरेन्द्र राठी नि0 गली न0- 20 शिवाजी नगर, ऋषिकेश, उम्र 28 वर्ष।

पुलिस टीम
1-उ0नि0 कविन्द्र राणा, चौकी प्रभारी आई०डी०पी०एल०
2-कानि0 सुमित चौधरी

Exit mobile version