Site icon News India Update

नैनीताल दुग्ध संघ ने भी गणतन्त्र दिवस पर किया झण्डारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम । NIU

नैनीताल दुग्ध संघ ने भी गणतन्त्र दिवस पर किया झण्डारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम । NIU

सचिन गुप्ता ✍️NIU लालकुआं नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में 26 जनवरी 2024 को 75 वे गणतन्त्र दिवस के अवसर पर संस्था के कर्मचारियो अधिकारियो के साथ दुग्ध संघ के प्रशासनिक भवन में सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिह द्वारा झण्डारोहण किया गया । इस अवसर पर सांस्कृतिक व देश भक्ति कार्यक्रमों के उपरान्त मिष्ठान वितरण भी किया गया ।
इस अवसर पर सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिह ने संस्था से जुडे सभी सम्मानित दुग्ध उत्पादको एंव उपभोक्ताओं को 75 गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाए देते हुए कहा कि इन्हे के सहयोग से आज नैनीताल दुग्ध संघ प्रतिदिन एक लाख लीटर से अधिक दुग्ध उर्पाजन व इतना ही दुध व दुग्ध उत्पादक बाजार में विपणन कर रहा है ।

यह प्रगति दुग्ध उत्पादन एवं उपभोक्ताओं के साथ-साथ संस्था सभी कार्मिकों का सहयोग का ही परिणाम है कि आज नैनीाल दुग्ध संघ प्रदेश अग्रणी दुग्ध संघों में है । इस अवसर पर कारखाना प्रबन्ध प्रहलाद सिह, प्रभारी प्रशासन रीता जोशी, प्रभारी इन्जी हरीश बोरा, प्रभारी विपणन संजय भाकुनी, प्रभारी गुण नियत्रण एस.एस. पडियार, प्रभारी स्टोर खलील अहमद, प्रभारी एम.आई.एस. पी.एस. खत्री समेत दुग्ध संघ के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे । इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही मिष्ठान का भी वितरण किया गया ।

Exit mobile version