Site icon News India Update

नव्य भारत फाउंडेशन ने अनाथ व् दिव्यांग बच्चों के साथ मनाई दुर्गा अष्टमी, “मिशन अपर्णा शक्ति” के मध्य बांटी पठन पाठन सामग्री। NIU

नव्य भारत फाउंडेशन ने अनाथ व् दिव्यांग बच्चों के साथ मनाई दुर्गा अष्टमी, “मिशन अपर्णा शक्ति” के मध्य बांटी पठन पाठन सामग्री। NIU

देहरादून ✍️NIU शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी के पावन अवसर पर नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) द्वारा “मिशन अपर्णा शक्ति” के अन्तर्गत अनाथ व दिव्यांग बच्चों के साथ अपना घर(महिला व बाल सशक्तिकरण)आश्रम , बद्रीपुर, देहरादून व सशक्त स्पेशल स्कूल बालावाला, देहरादून , उत्तराखंड में यह पावन पर्व मनाया गया,

जिसमें नव दुर्गा देवी स्वरूपा दिव्यांग कन्याओं का कंजक पूजन भी किया गया व सभी बच्चो को प्रसाद बांटा गया और साथ मे स्टेशनरी, खेल ,राशन व अन्य जरूरत के सामान दान किए गए। इस मौके पर नव्य भारत फाउंडेशन व एसएपीटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पीजीआई चंडीगढ के फिजीयोथेरेपीसट डा० अनिरुद्ध उनियाल ने बताया कि यह बच्चे दिव्य अंग धारण करने वाले परमात्मा स्वरूप हैं व कन्या पूजन के माध्यम से बालिका संरक्षण व उनके सर्वांगीण विकास पर उन्होने जोर दिया।

इस मौके पर ट्रस्टी श्री देवानंद डोभाल जी, पंडित अजय उनियाल, श्री अरविंद बिजलवाण, दिव्यांशी ,शताक्षी, डा० साक्षी, प्रमुगधा, आरना व टीम के अन्य सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और सभी ने बच्चो को प्रसाद बाँटा व जरूरतमंद बच्चो के साथ यह पर्व मनाया।

Exit mobile version