Site icon News India Update

नवरात्र पर बंद हों सभी मांस की दुकानें तथा मांसाहारी रेस्टोरेंट, भैरव सेना ने उठाई मांग | NIU

नवरात्र पर बंद हों सभी मांस की दुकानें तथा मांसाहारी रेस्टोरेंट, भैरव सेना ने उठाई मांग | NIU

देहरादून ✍️ NIU आज भैरव सेना के दर्जनों से कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष सतीश जोशी तथा महिला मोर्चा अध्यक्षा सुजाता रावत के संयुक्त नेतृत्व में नगर निगम टाऊन हॉल ज़ोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुये धमके तथा नगर आयुक्त मनुज गोयल तथा नगर निगम महापौर सुनिल ऊनियाल गामा को नवरात्रे के पावन पर्व पर सभी मांस की दुकान तथा मांस परोसने वाले रेस्टोरेंट को नौ दिन तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किये जाने की मांग की।

भैरव सेना के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा कि हम कई वर्षों से मांग करते आ रहे हैं कि मंदिर परिसर के डेढ़ सौ मीटर की परिधि में कोई भी मांस की दुकान नहीं होनी चाहिए। चाहे वह रेस्टोरेंट हो चाहे स्लॉटरहाउस हो परंतु संज्ञान लेने के बजाय उनका कहीं ना कहीं मांस व्यापारीयों को बढ़ावा मिल रहा है। लेकिन धन्यवाद करूंगा की नगर प्रशासन द्वारा नवरात्र के समय हमारे द्वारा दिए गए ज्ञापन प्रक्रिया के अंतर्गत दुकानें अल्प समय के बंद की जाती हैं।

प्रदेश अध्यक्षा अनिता थापा ने कहा कि हिन्दू मान-बिंदुओं की आस्था के आधार पर नवरात्रे तथा अन्य धार्मिक पर्वों पर शासन स्तर पर ही समस्त दुकानदारों एवम होटल-रेस्टोरेंट संचालकों को नियमानुसार दुकानें बंद करने के आदेश पारित होने चाहिए। प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी ने कहा की यदि हमारी मांग पर विचार ना किया गया और कहीं पर भी हिन्दू बाहुल्य क्षेत्र तथा मंदिर परिसर के आसपास मांस की दुकान अथवा रेस्टोरेंट खुले मिले तो कार्यकर्ता अपने स्तर से दुकानें बंद करवाने का प्रयास क्षेत्रीय निवासियों सहित करवायेंगे।

ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव सरोज शाह, जिला उपाध्यक्ष काजल चौहान, रीमा सिंह, हेमंत सकलानी, गणेश जोशी, शरद सक्सेना, बब्लेश कुमार, हिमांशु भट्ट, संजय पंवार, कृष्णा गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version