Site icon News India Update

नई आबकारी नीति पर बरसे कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, कहा अब सरकार का नया नारा बनेगा हर घर बोतल | NIU

नई आबकारी नीति पर बरसे कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, कहा अब सरकार का नया नारा बनेगा हर घर बोतल | NIU

देहरादून, यशराज आनंद NIU✍️

उत्तराखंड सरकार ने नई आबकारी नीति 2023- 24 में शराब के शौकीनों के व्यक्तिगत उपयोग के लिए घर में बार खोलने का लाइसेंस देने का प्रावधान किया है, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने घर में बार लाइसेंस देने पर तंज करते हुए कहा कि शुरुआत में एक व्यक्ति को इसलिए दिया गया है ताकि रिएक्शन देखा जाए। इसके बाद लोगों में शराब को लेकर आनंद आने लगेगा तो बाद में हर घर शराब बनेगा, हर घर शराब बिकेगा और हर घर शराबी मिलेंगे।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/10/DV057801.mp4

पहले सरकार का नारा हर हर मोदी, घर घर मोदी था, अब सरकार का नया नारा बनेगा हर घर बोतल, हर घर बोतल।

Exit mobile version