Site icon News India Update

देहरादून में क्रिसमस की धूम, एलोरा मेल्टिंग मोमेंट्स में क्रिसमस मनाने वाले लोगों की उमड़ी भीड़। NIU

देहरादून में क्रिसमस की धूम, एलोरा मेल्टिंग मोमेंट्स में क्रिसमस मनाने वाले लोगों की उमड़ी भीड़। NIU

देश भर में आज क्रिसमस धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी क्रम में राजधानी देहरादून में भी लोगों में क्रिसमस का उत्साह देखा गया जिसके कारण राजधानी देहरादून की मशहूर बेकरी शॉप एलोरा मेल्टिंग मोमेंट्स में क्रिसमस मनाने वाले लोगों की भीड़ उमड़ी। एलोरा मेल्टिंग मोमेंट्स के मालिक वीरेंद्र गुलाटी ने अपने बेटों मुदित गुलाटी और द्रोण गुलाटी के साथ शहर में क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए पुरानी परंपरा केक मिक्सिंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया था।

एलोरास मेल्टिंग मोमेंट्स ऐसे अनुभव बनाने में विश्वास करता है जो स्वादिष्ट व्यंजनों से परे हों, यह बात इस बेकरी में पहुंचते ही साबित भी होती है बंद, ब्रेड, प्रेस्टीज, कप केक जैसे कई किस्म के आइटम यहां तैयार किए जाते हैं।
इस बार क्रिसमस को खास बनाने के लिए कई प्रकार के नए व्यंजनों को भी तैयार किया गया था, साथ ही बच्चों को आकर्षित करने के लिए फ्री कैंडिस और सांता क्लास की व्यवस्था भी की गई थी जिसका बच्चों ने जमकर आनंद लिया। क्रिसमस के चलते भारी तादाद में बेकरी में ग्राहकों की भीड़ जुटी।
द्रोण गुलाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष क्रिसमस बेहद खास रहा लोगों में खासा उत्साह देखा गया, लोगों को पार्किंग की परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा भी ट्रैफिक की सुचारू व्यवस्था की गई थी जिसके चलते जाम के झाम से भी ग्राहकों को मुक्ति मिली।
साथ ही कहा कि उनका प्रयास अपने ग्राहकों को उच्चतम क्वालिटी के साथ हाइजीनिक फूड उपलब्ध करवाना है जिसके लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं और सुरक्षित तरीके से अपनी डिशेज में नए-नए आविष्कार कर रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट NIU

Exit mobile version