दीप मैठाणी✍️NIU देहरादून,
The Punch Boxing और The UpperCut Boxing प्रस्तुत कर रहे है उत्तराखंड फाइट नाईट का पहला एडिशन जोकि राजधानी देहरादून के मसूरी रोड स्थित फूटहिल गार्डन में 28 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।इसकी जानकारी देहरादून स्थित होटल कंट्री इन प्रीमियर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आयोजकों द्वारा पत्रकारों को दी गई जिसमें बताया गया की बॉक्सिंग के दीवानों के लिए ये शाम अद्भुत होने वाली है बेल्ट टाइटल के लिए उत्तराखंड में ये मुकाबला पहली बार होने जा रहा है इसमें देश भर से करीब 18 बॉक्सर प्रतिभाग कर रहें है जिनमे युवतियां भी शामिल हैं, सभी बॉक्सर अपने अपने खेल के प्रति सकारात्मक दिखाई दे रहे है, ये फाइट राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने जा रही है फाइट सुपरवाइजर मनोज पंवार ने बताया की ये उत्तराखंड का आजतक का सबसे बड़ा WBC फाइटिंग बाउट होने जा रहा है, साथ ही कहा इससे खिलाड़ियों को देश विदेश में पहचान मिलेगी इस प्रतियोगिता को वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल द्वारा प्रायोजित किया गया है टोटल 9 फाइट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे।।
प्रतियोगिता में भाग लेने आए बॉक्सर्स भी इस प्रतियोगिता को लेकर खासे उत्साहित दिखाई दिए न्यूज इंडिया अपडेट के संवाददाता से खिलाडियों ने वार्ता की और अपने गेम प्लान के बारे में बताया साथ ही कहा की वे अपने गेम को लेकर बेहद संजीदा हैं और वे WBC फाइटिंग बाउट जीतने के लिए जी जान लगाने वाले है, खास बात यह है की उत्तराखंड के बॉक्सर्स भी इस प्रतियोगिता में अपने हाथ आजमा रहें है।
इस फाइट नाईट को रेड एफएम, माय फेयर हाइलैंड, झुमूरू दी हिमालयन बीयर, इंडियन बॉक्सिंग काउंसिल, फाइटर फिटनेस क्लब, वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल व् गीतांजलि ज्वैलर्स जैसी नामी गिरामी कंपनियां स्पॉन्सर कर रही है, 28 अक्टूबर की ये फाइटिंग नाईट देहरादून में धमाकेदार होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है.