Site icon News India Update

देहरादून- बार्लोगंज, मसूरी में एक व्यक्ति गिरा खाई में, SDRF के रेस्क्यू कर पहुँचाया अस्पताल। NIU

देहरादून- बार्लोगंज, मसूरी में एक व्यक्ति गिरा खाई में, SDRF के रेस्क्यू कर पहुँचाया अस्पताल। NIU

देहरादून NIU✍️ दिनाँक 13 दिसंबर 2023 को जिला नियंत्रण कक्ष देहरादून द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि बार्लोगंज के पास एक व्यक्ति लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। उक्त सूचना मिलते ही सहस्त्रधारा से HC सुशील कुमार के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए खाई में उतरकर घायल व्यक्ति तक पहुंच बनाई। ततपश्चात फायर सर्विस के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए घायल व्यक्ति को रोप स्ट्रैचर की सहायता से कड़ी मशक्कत करते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।

घायल का नाम- जितेंद्र पाल सिंह पुत्र स्व0 हरीश पाल, उम्र 60 वर्ष, निवासी मिडवे रेस्टोरेंट, मसूरी।

Gujrat: 1052 deaths due to heart attack in six months, what is the solution? watch the full video
FacebookTwitterEmailWhatsAppGmailCopy LinkShare
Exit mobile version