Site icon News India Update

देहरादून पुलिस लाइन में डीजीपी अशोक कुमार के कार्यकाल समाप्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन। NIU

देहरादून पुलिस लाइन में डीजीपी अशोक कुमार के कार्यकाल समाप्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन। NIU

देहरादून पुलिस लाइन में आज डीजीपी अशोक कुमार के लिए उनके कार्यकाल समाप्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्तराखंड पुलिस के तमाम आला अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे | बता दें आज पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के कार्यकाल का आख़री दिन है वहीं नये डीजीपी के तौर पर अभिनव कुमार शाम तक पदभार ग्रहण कर पुलिस महानिदेशक की कमान संभालेंगे।

इस दौरान अभिनव कुमार ने अपनी प्राथमिकतायें भी बताई जिसमे उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों के लिए हाउसिंग योजना को धरातल पर उतारना उनकी प्राथमिकता रहेगी साथ ही पुलिस कर्मियों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। इसके लिए भी वह प्रयासरत रहेंगे साथ ही अभिनव कुमार ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते ड्रग्स के चलन, बिगड़ती कानून व्यवस्था और ट्रैफिक पर उनका विशेष ध्यान रहेगा।

वहीं बढ़ता साइबर क्राइम पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभर रहा है जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस के हर एल वर्ग को ट्रेनिंग देने का काम भी किया जाएगा।

Exit mobile version