Site icon News India Update

देहरादून: झंडारोहण के दौरान चली गोली, बड़ा हादसा होने से टला, मुकदमा हुआ दर्ज, देखें वायरल वीडियो । NIU

देहरादून: झंडारोहण के दौरान चली गोली, बड़ा हादसा होने से टला, मुकदमा हुआ दर्ज, देखें वायरल वीडियो । NIU

देहरादून NIU ✍️ सोशल मीडिया पर देहरादून डोईवाला शुगर मिल में झंडारोहण के दौरान एक सुरक्षाकर्मी द्वारा लापरवाही से बंदूक द्वारा फायर होने का वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित होना पाया गया उक्त वीडियो का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया व संबंधित अधिकारियों को तत्काल अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए, उक्त वायरल वीडियो की डोईवाला पुलिस द्वारा तत्काल जानकारी करने पर पाया की दिनांक 26.01.2024 को डोईवाला शुगर मिल मे ध्वजारोहण के समय शुगर मिल मे नियुक्त सुरक्षा गार्ड सुभाष वर्मा द्वारा हर्ष फायरिंग की गयी, गार्ड के द्वारा लापरवाही व उपेक्षापूर्ण तरीके से हर्ष फायरिंग किये जाने पर बन्दूक से चली गोली नीचे जमीन पर लगकर गोली के छर्रे सीधे शुगर मिल डोईवाला के अधिशासी निदेशक के पेट पर लगे, जिससे वह घायल हो गये, शुगरमिल के स्टाफ द्वारा उन्हे सिनर्जी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

देखें उक्त घटना का वीडियो 👇👇 ‘Doiwala Sugar Mil’

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2024/01/VID-20240127-WA0003.mp4

उक्त अवसर पर शुगर मिल मे स्कूली बच्चे व मिल स्टॉफ तथा अन्य व्यक्ति मौजूद थे, जिससे उक्त घटना और भी ज्यादा संगीन हो सकती थी, उक्त घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देश पर डोईवाला पुलिस द्वारा स्वयं कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0स0- 26/24 धारा 338 भादवि व 30 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया, अभियोग में नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version