Site icon News India Update

देवभूमि में भूमाफिया बेखौफ, ऋषिकेश के मनसा देवी में बहने वाले बरसाती नाले पर कब्जा। NIU

देवभूमि में भूमाफिया बेखौफ, ऋषिकेश के मनसा देवी में बहने वाले बरसाती नाले पर कब्जा। NIU

संवाददाता- उत्तम सिंह/ ऋषिकेश

ऋषिकेश NIU✍️ देवभूमि में भूमाफिया बेखौफ है। जहाँ अब भूमाफियाओ ने सरकारी जमीनों पर कब्जा करना शुरू कर दिया है | ऐसा ही एक मामला ऋषिकेश विधानसभा के अमित ग्राम गली नं 10 के मनसा देवी के पैदल मार्ग मे वन भूमि में बह रहे बरसाती नाले पर भूमाफिया ने कब्जा कर लिया है | जहां ग्रामीण इस मामले लेकर वन विभाग, उपजिलाधिकारी ऋषिकेश, नगर आयुक्त तक को ज्ञापन दे चुके है | लेकिन कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति हो रही है |

स्थानीय निवासी योगी रावत ने बताया कि भूमाफिया की शिकायत वन विभाग से कर चुके | लेकिन वन विभाग कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है | जहां भूमाफिया ने धीरे- धीरे कर नाले की चौडाई घटा दी है, भूमाफियाओं के आगे प्रशासन भी नतमस्तक है वहीं वन विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं | हाईकोर्ट के सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के आदेश के बावजूद विभाग कार्यवाही नहीं कर रहे हैं|

स्थानीय निवासी अनु रावत, मधु, सतेन्द्र सिंह, लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि अगर समय रहते वन विभाग नहीं चेता तो आने वाली बरसात से लोगों को भारी नुकसान झेलना पड सकता है। वहीं प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली से स्थानीय लोगों ने आन्दोलन का मन बनाया है |

Exit mobile version