Site icon News India Update

दुखद: नहीं रहे जनसंघ के मजबूत सिपाही मोहन सिंह गांववासी, देहरादून के एक निजी अस्पताल में ली अंतिम साँस, भाजपा नेताओं ने जताया शोक | NIU

दुखद: नहीं रहे जनसंघ के मजबूत सिपाही मोहन सिंह गांववासी, देहरादून के एक निजी अस्पताल में ली अंतिम साँस, भाजपा नेताओं ने जताया शोक | NIU

देहरादून NIU 🙏 उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के मजबूत स्तम्भ कहे जाने वाले व उत्तराखंड की पहली सरकार कैबिनेट मंत्री रहे मोहन सिंह गांववासी अब हमारे बीच नहीं रहें। पिछले कुछ माह से बीमार चल रहे मोहन सिंह गांववासी ने आज देहरादून स्थित एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। जन संघ के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे मोहन सिंह गांववासी अपनी ताउम्र भारतीय जनता पार्टी की मजबूती के लिए काम करतें रहें। उनके निधन से जनपद पौड़ी सहित पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर फ़ैल गई हैं।

मोहन सिंह गांववासी शहरों का मोह छोड़ पौड़ी में ही अपने परिवार सहित निवासी करतें थे। उत्तराखंड की देव संस्कृति के लिए हमेशा आगे रहकर काम करने वाले मोहन सिंह गांववासी ही वह पहलें शख्स थे, जिन्होंने सबसे पहले हरिद्वार महाकुम्भ के दौरान उत्तराखंड की समस्त देव डोलियों कों गंगा स्नान कराया था। उनकी सादगी और सौम्यता का ही यह नतीजा था कि ज़ब वह कैबिनेट मंत्री भी रहें तों वह जनता के सबसे प्रिय मंत्रियो में शामिल रहें।

जीवन के अंतिम दिनों में भी पहाड़ को फिर से आबाद करने की बातें करने वाले मोहन सिंह गांववासी अकेले ऐसे भाजपा के राजनेता थे जिन्हें विपक्षी राजनीतिक पार्टियां भी उतना ही सम्मान देती थी, जितनी भारतीय जनता पार्टी देती थी। मोहन सिंह गांववासी के निधन पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अंथवाल, भाजपा नेता मुन्ना लाल मिश्रा, पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शोक प्रकट किया है।

Exit mobile version