Site icon News India Update

ट्रेनों से जानवरों की दुर्घटनाओं पर रेल विभाग, वन विभाग, वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने किया संयुक्त निरीक्षण। NIU

ट्रेनों से जानवरों की दुर्घटनाओं पर रेल विभाग, वन विभाग, वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने किया संयुक्त निरीक्षण। NIU

रिपोर्टर :- सचिन गुप्ता/ लालकुऑं

ट्रेनों से जंगली जानवरों के साथ हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिये रेलवे विभाग, वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लालकुआँ से रामपुर और लालकुऑं से गुलरभोज रेल मार्ग का गहनता से निरीक्षण किया गया।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/11/VID-20231121-WA0086.mp4

इस संयुक्त निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य हाथियों की सुरक्षा में अंडरपास तथा बैरिकेड लगाना है ताकि वन्यजीव सुरक्षित रूप से विचरण कर सकें।

इस निरीक्षण में रेल विभाग, वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और वन विभाग की इस संयुक्त टीम में तराई केंद्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी, टांडा वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम, रेलवे विभाग से सीनियर डीओएम इज्जतनगर हरीश, सीनियर डीएसटी इज्जतनगर प्रवेश कुमार, सीनियर डीईएन इज्जतनगर अरूण कुमार, सहायक मंडल इंजीनियर काशीपुर सुबोध थपलियाल, सीनियर डीईई इज्जतनगर विनीत कुमार, वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से प्रोजेक्ट साइंटिस्ट डॉ. आकांक्षा सक्सेना, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट डॉ. इंद्रानित मंडल शामिल रहे ।

Exit mobile version