Site icon News India Update

जीएसटी बार एसोसिएशन बरेली ने धूमधाम से मनाया पारिवारिक मिलन समारोह | NIU

जीएसटी बार एसोसिएशन बरेली ने धूमधाम से मनाया पारिवारिक मिलन समारोह | NIU

बरेली NIU जीएसटी बार एसोसिएशन बरेली की तरफ से होटल मैनोर में पारिवारिक मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जीएसटी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट विवेक तायल, सचिव अमित अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष अनूप कुमार शर्मा सहित आदि अधिवक्ता अपने परिवार के साथ सम्मिलित हुए ।

कार्यक्रम में बच्चों के लिए गेम्स,म्यूजिकल चेयर, हाउजी एवं पारिवारिक डिनर का भी आयोजन किया गया । जिसमें जीएसटी बार के सभी सदस्य सम्मिलित हुए ।

Exit mobile version