Site icon News India Update

जिला प्रशासन के निर्देश पर कई विभागों ने संयुक्त रूप से दुकानों पर की छापेमारी। NIU

जिला प्रशासन के निर्देश पर कई विभागों ने संयुक्त रूप से दुकानों पर की छापेमारी। NIU

रिपोर्ट:- सचिन गुप्ता

जिला प्रशासन के निर्देश में खाद्य विभाग, राजस्व विभाग और ड्रग विभाग द्वारा नगर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में ताबड़तोड़ की जा रही छापेमारी को देखते हुए नगर के व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। दुकानों में मिली भारी अनियमिताओं पर कई दुकान स्वामियों के चालान भी किए गए। वहीं मामले की जानकारी देते हुए तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने बताया कि फिलहाल छापामार कार्रवाई करके कई दुकान स्वामी को चालान किए गए हैं, मगर जो लोग अपने प्रतिष्ठान बंद करके गायब हो गए, वह लोग यह न सोचें की कार्रवाई नहीं की जाएगी फिर से औचक निरीक्षण कर चिन्हित लोगों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इधर जिला अभिहित अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि तहसीलदार मनीष बिष्ट के नेतृत्व में अन्य विभागों के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई है जिसमें जिन लोगों के पास लाइसेंस नहीं पाए गए और जिन लोगों के पास एक्सपायरी डेट का सामान मौजूद था, उनके विरुद्ध चालान करने के कार्रवाई की गई है मगर कुछ लोग अपने प्रतिष्ठान बंद कर मौके से भाग गए उनके विरुद्ध भी जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Exit mobile version