Site icon News India Update

जब भावुकता भरे शब्दों ने कहा “थैंक यू दून पुलिस”, बिछड़ो को अपनो से मिलाकर दून पुलिस ने फिर निभाया मानवता का फर्ज । NIU

जब भावुकता भरे शब्दों ने कहा “थैंक यू दून पुलिस”, बिछड़ो को अपनो से मिलाकर दून पुलिस ने फिर निभाया मानवता का फर्ज । NIU

परिवार से बिछड़े बुजुर्ग को अल्प समय में पुलिस ने मिलवाया परिजनों से।

नेपाल निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति अपने परिजनो के साथ घूमने के लिए आये थे ऋषिकेश।

त्रिवेणी घाट पर नहाने के दौरान बिछड़ गये थे अपने परिजनों से

कोतवाली ऋषिकेश

कोतवाली ऋषिकेश पर केशव डुंगेल पुत्र दुर्गा प्रसाद नि0 नया वानेश्वर वार्ड 31 काठमाण्डू नेपाल व अन्य सदस्यो द्वारा अवगत कराया कि 08 लोगो का ग्रुप नेपाल से वैष्णोदेवी, अमृतसर, वृन्दावन व उत्तराखण्ड घूमने के लिये आया था। वे लोग वैष्णोदेवी, अमृतसर से दर्शन करके आज सुबह त्रिवेणीघाट पर घूम रहे, अचानक उनके साथ में आये 70 वर्षीय बुजुर्ग खोमराज पोडेल पुत्र स्व0 पुन्यप्रसाद पोडेल नि0 नई काफ वार्ड 13 काठमाण्डू नेपाल भीड़ में अपने दल से बिछडकर कहीं खो गये, जिससे नेपाल से आया उनका पूरा दल बहुत अधिक परेशान हो गया। सूचना प्राप्त होते ही ऋषिकेश पुलिस द्वारा तत्काल गुमशुदा बुजुर्ग व्यक्ति की फोटो विभिन्न व्हट्सएप ग्रुपो एवं सोशल मीडिया पर शेयर करते हुये जानकारी हेतु अवगत कराया गया। साथ ही घाटो के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो की सहायता से कुछ ही घंटो में गुमशुदा बुजुर्ग व्यक्ति को ढूंढकर उनके परिजनो व ग्रुप के अन्य सदस्यो के सुपुर्द किया गया। दून पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अल्पसमय में गुमशुदा बुजुर्ग को सकुशल वापस देखकर परिजन व दल के अन्य सदस्य भावुक हो गये तथा दून पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की दल के सभी सदस्यो द्वारा सराहना की गई, साथ ही दून पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

विवरण बुजुर्ग व्यक्ति: 01- खोमराज पोडेल पुत्र स्व0 पुन्यप्रसाद पोडेल नि0 नि0 नई काफ वार्ड 13 काठमाण्डू नेपाल उम्र 70 वर्ष ।

पुलिस टीम: 1- हे0कानि0 प्रदीप कुमार । 2-कानि भुवन । 3-कानि0 सुधीर सिंह ।

Exit mobile version