Site icon News India Update

चमोली में मारवाड़ी बाईपास पर भूस्खलन, ब्लास्टिंग से टूटी पूरी पहाड़ी, देखें विडियो | NIU

चमोली में मारवाड़ी बाईपास पर भूस्खलन, ब्लास्टिंग से टूटी पूरी पहाड़ी, देखें विडियो | NIU

गिरीश चंदोला NIU चमोली भारत चीन सीमा पर स्थित अंतिम नगर जोशीमठ से 12 किलोमीटर पहले हेलंग से मारवाड़ी तक निर्माण अधीन 5 किलोमीटर लंबे बाईपास में भारी भूस्खलन हुआ है गनीमत यह रही की कार्य कर रहे मजदूरों ने समय रहते भाग कर अपनी जान बचा ली।
बताते चलें कि चार धाम ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत केंद्र सरकार द्वारा निर्माण एजेंसी BRO हेलंग से अणीमठ तक 5 किलोमीटर लंबा बाईपास का निर्माण करवाया जा रहा है ,यद्यपि इस सड़क कटिंग के लिए सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की ब्लास्टिंग की अनुमति नहीं दी गई है लेकिन सूत्रों से पता चला है कार्य मे लगी ठेकेदार एजेंसी जहां पर गुपचुप ब्लास्टिंग कर रही है जिस कारण से आसपास की पहाड़ियां दरकने लगी है। Helang to Marwari

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-14-at-1.19.35-PM-2-2.mp4

पहाड़ी का एक हिस्सा टूटने के कारण सड़क निर्माण में लगी कंपनी की एक मशीन भी दबाकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है तो वही काम में लगे मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई है । इस भूस्खलन में दर्जनों हरे पेड़ भी टूटे हैं,

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-14-at-1.19.35-PM.mp4

जानकारी के अनुसार मामला 12 अक्टूबर के बताया जा रहा है। लेकिन वीडियो अब जाके जाने सामने आया है। वही बताया जा रहा है। कि ब्लास्टिंग से ये पूरी पहाड़ी टूट कर नीचे आ गई , यहां मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई निर्माण दाई संस्था और निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों के द्वारा जिस तरीके से लगातार लास्ट किया जा रहा है उसे ज्योतिर्मठ के भविष्य पर भी संकट के बदले मंडराते नजर आ रहे हैं एक और जहां जो सिमट विगत दो सालों से बहुत भूधसाव की जड़ में है वही आप इस तरह के ब्लास्ट से लोग दहशत में है,

Exit mobile version