Site icon News India Update

चमोली पुलिस का FB पेज हुआ हैक, पोस्ट की गई अश्लील स्टोरी । NIU

चमोली पुलिस का FB पेज हुआ हैक, पोस्ट की गई अश्लील स्टोरी । NIU

दीप मैठाणी ✍️NIU इंटरनेट की दुनिया में साइबर अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके शिकार कई प्रशासनिक विभाग सहित कई आला अधिकारी हो चुके हैं, साथ ही पुलिस प्रशासन को भी इससे दो-चार होना पड़ रहा है, कई बार देखा गया है कि पुलिस विभाग की फेसबुक पेजों को भी हैक कर लिया जा रहा है इसी क्रम में इस बार चमोली पुलिस का पेज हैक किया गया है और फेसबुक स्टोरी में अश्लील चित्र पोस्ट किया गया है हालांकि अभी पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह पेज हैक किया गया है या फिर अंदर खाने ही किसी एडमिन से गलती हुई है मगर जो भी है इस तरह की हरकतों से साइबर क्राइम में वृद्धि होती जा रही है।

Exit mobile version