Site icon News India Update

ग्वालदम मे सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने धूमधाम से मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस l NIU

ग्वालदम मे सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने धूमधाम से मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस l NIU

थराली, गिरीश चंदोला NIU✍️अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रतिविद्रोहिता एवं जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल सशस्त्र सीमा बल, ग्वालदम के अधिकारियों, जवानों एवं ग्वालदम क्षेत्र की जनता ने खूब योग कर दैनिक जीवन में योग को अपनाने का संकल्प लिया।10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एसएसबी ग्वालदम के परेड ग्राउंड में एसएसबी के उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों, जवानों, केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम के छात्र, छात्राओं, अध्यापकों, थराली के उपजिलाधिकारी, एवं जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने जमकर योग किया।

इस दौरान योगार्थियों को प्राणायाम, योगासन आदि का अभ्यास कराया गया। इस मौके पर डीआईजी शर्मा ने कहा कि योग करने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है वही मस्तिष्क भी स्वस्थ्य रहता है। इसके अलावा नियमित योग करने से कई तरह की बिमारियों से भी बचा जा सकता है।

उन्होंने लोगों से प्रति दिन व्यस्ततम समय में से कुछ समय निकाल कर हर हाल में योग करने की अपील की।इस मौके पर थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद, थराली की क्षेत्र प्रमुख कविता नेगी, केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम के प्रधानाचार्य आशीष डोंडियाल आदि ने जमकर योग किया।

Exit mobile version