Site icon News India Update

ग्रामीणों के विरोध के बावजूद छिद्दरवाला में पुलिस के संरक्षण में खोला गया शराब ठेका, ग्रामीणों का धरना अभी भी जारी l NIU

ग्रामीणों के विरोध के बावजूद छिद्दरवाला में पुलिस के संरक्षण में खोला गया शराब ठेका, ग्रामीणों का धरना अभी भी जारी l NIU

उत्तम सिंह NIU✍️ऋषिकेश : छिदरवाला गांव में 19 दिनों से अधिक समय से चल रहे ग्रामीणों के धरने के बावजूद बृहस्पतिवार को पुलिस सुरक्षा में शराब का ठेका खोल दिया गया है। आबकारी विभाग ने ग्रामीणों के विरोध को नजरअंदाज करते हुए ठेके को चालू रखने का निर्णय लिया।यूथ 18 के अध्यक्ष आयुष रावत का कहना है कि शराब का ठेका गांव मे सामाजिक और पारिवारिक जीवन को प्रभावित करेगा और युवाओं को नशे की ओर धकेलेगा। इस कारण ग्रामीणो ने ठेके के खिलाफ जोरदार विरोध किया और धरना दिया।

https://youtu.be/8jWROe5EUJI?si=2PLGPJ7bRWByihOl

बृहस्पतिवार को सुबह, ठेका खोलने के समय भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस ने विरोध कर रहे ग्रामीणों को नियंत्रित करते हुए ठेके को खुलवा दिया।आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ठेका पूरी तरह से वैध है और विभाग ने सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया है। हालांकि ग्रामीणों का विरोध जारी है और उन्होंने अपने आंदोलन को जारी रखने की चेतावनी दी है।पूर्व प्रधान हरीश कक्कड का कहना है कि ग्रामीण शांतिपूर्ण तरीके से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहेंगे और ठेका बंद कराने के लिए अपने प्रयास जारी रखेंगे।इस मामले को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और आगामी दिनों में स्थिति और बिगड़ सकती है। पुलिस प्रशासन ने गांव में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किये हैं।

Exit mobile version