Site icon News India Update

गहरी खाई में गिरी बोलेरो कार, रातभर जिंदगी मौत से लड़ता रहा चालक। NIU

गहरी खाई में गिरी बोलेरो कार, रातभर जिंदगी मौत से लड़ता रहा चालक। NIU

रिपोर्टर- सुनील सोनकर

देर रात मसूरी से सवारी छोड़कर देहरादून की ओर जा रही बोलेरो टैक्सी कार गलोगी पावर हाउस के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सवार चालक को गंभीर चोटे आई हैं वहीं चालक बोलेरो टैक्सी कार में फंस गया, जिस कारण वह रातभर जिंदगी मौत से लड़ता रहा । सुबह के समय घटना स्थल के पास काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि एक बोलेरो टैक्सी कार खाई में गिरी हुई है और उसमें एक व्यक्ति फंसा हुआ है जिसकी सूचना मसूरी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस, फायर सर्विस और 108 एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से वाहन से बाहर निकालकर खाई से रेस्क्यू कर 108 एम्बुलेंस की मदद से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया।

मसूरी पुलिस ने बताया कि देर रात को बारिश और कोहरा होने के कारण बोलेरो टैक्सी कार अनियंत्रित हो गई जिससे कार खाई में जा गिरी। उन्होंने कहा कि बोलेरो टैक्सी कार यूके08-टीए-7253 का चालक अंकित तोमर पुत्र सोम प्रकाश सिंह तोमर निवासी लोयन मलकपुर बड़ौत जिला बागपत कार में ही फंस गया था और गंभीर रूप से घायल हो गया था जिस कारण वह किसी से सम्पर्क नहीं कर पाया।

उन्होंने कहा कि सुबह मजदूरों ने घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे चालक को निकाला गया और एंबुलेंस की माध्यम से गंभीर हालत में देहरादून हायर सेंटर भेजा गया। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है व चालक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

Exit mobile version