दीप मैठाणी NIU आय से अधिक सम्पति मामले से जूझ रहे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस लगातार मुखर होती जा रही है आज इसी क्रम में मसूरी विधानसभा से कांग्रेस नेता मनीष गौनियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया इस ज्ञापन में मनीष गौनियाल द्वारा लिखा गया है की…….
सेवा में, माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तराखंड सरकार, देहरादून
द्वारा – सिटी मजिस्ट्रेट
विषय : कैबिनेट मंत्री व् मसूरी विधायक गणेश जोशी पर कार्यवाही करने हेतु प्रार्थना पत्र…
महोदय, आप से सविनय निवेदन है की उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री व् मसूरी विधायक गणेश जोशी पर आय से अधिक सम्पति व् सैन्य धाम निर्माण कार्य में घोटाले के गंभीर आरोप लगे हुए है जिसपर माननीय न्यायलय द्वारा आपकी कैबिनेट पर फैसला छोड़ा गया है जोकि अभी तक लंबित है इसपर कोई भी ठोस निर्णय आपकी कैबिनेट द्वारा अभीतक नहीं लिया गया है जिससे प्रदेश में आपकी व् सरकार की जीरो टोलरेंस की निति पर बड़े सवाल खड़े हो रहें और ये गम्भीर प्रकरण आपकी सरकार की छवि धूमिल करने का कार्य कर रहा है,
ऐसे में महोदय आपसे निवेदन है की जल्द ही कैबिनेट बैठक आहूत करके इसपर सख्त निर्णय लेकर जनता को एक सकारत्मक सन्देश देने की कर्पा करें,
महोदय मसूरी की जनता उनके मंत्री पर लगे इन गम्भीर आरोपों से बेहद आहात है जनता को अपने मंत्री का यह कृत्य कतई भी बर्दास्त नहीं है, जल्द ही अगर इसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो जनता सचिवालय घेराव हेतु बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी प्रसासन की होगी धन्यवाद. प्राथी, मनीष गौनियाल कांग्रेस नेता (मसूरी विधानसभा)
इस दौरान संदीप धीमान, अखिल गोदियाल , सयंम मेहरा , नरेन्द्र सिंह रावत, मनोज नेगी, विकास गुरुंग आदि मौजूद रहे.