Site icon News India Update

कल देर रात DBS में हुए उपद्रव पर दून कप्तान का सख्त रुख, उपद्रवी छात्रों पर मुकदमा हुआ दर्ज, शिक्षण संस्थान की भूमिका भी संदिग्ध, हो रही जांच । NIU

कल देर रात DBS में हुए उपद्रव पर दून कप्तान का सख्त रुख, उपद्रवी छात्रों पर मुकदमा हुआ दर्ज, शिक्षण संस्थान की भूमिका भी संदिग्ध, हो रही जांच । NIU

देहरादून ✍️NIU सेलाकुई स्थित दून बिजनेस स्कूल में छात्रों द्वारा तोड़ फोड व मारपीट किये जाने की घटना प्रकाश में आयी, जिसमें पुलिस तत्काल मौके पर पँहुची। मौके पर 150 से 200 की संख्या में छात्रों द्वारा कॉलेज परिसर में एकत्रित होकर तोडफोड की जा रही थी, जिन्हें पुलिस द्वारा समझाने का प्रयास किया गया, पर उनके द्वारा तोडफोड जारी रखते हुये मौके पर मौजूद गाड़ियों व अन्य संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया तथा पुलिस पर भी हमले का प्रयास किया गया। मौके पर अन्य थानों से पुलिस बल को बुलाते हुये शान्ति व्यवस्था कायम की गयी।

घटना के सम्बन्ध में कॉलेज प्रशासन से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पूर्व कॉलेज में BBA द्धितीय वर्ष व तृतीय वर्ष के छात्रों के बीच कोई बात प्रकाश में आई थी, जिसमें उनके बीच आपस मे झगडा हो गया था, उक्त घटना में कॉलेज प्रशासन द्वारा कुछ छात्रों को अस्थायी रुप से निलम्बित भी किया गया था तथा संपूर्ण प्रकरण की जांच हेतु एक Internal Committee गठित की गयी थी, जिसके द्वारा छात्रों के मध्य हुये झगडे तथा रैंगिग की घटना की जांच की जा रही थी, पर इस दौरान दिनांक 19-09-23 को सोशल मीडिया पर उक्त घटना के सम्बन्ध में एक वीडियो वायरल होने पर छात्र उत्तेजित हो गये और उनके द्वारा तोड़-फोड़ व बलवे की घटना की गई।

कॉलेज परिसर में हुई घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सेलाकुई की तरफ से 150 से 200 अज्ञात छात्रो के विरुद्ध बलवा, सरकारी कार्य में बाधा व पुलिस टीम पर हमला करने के सम्बन्ध में थाना सेलाकुई पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है। साथ ही दून स्कूल के प्रशासकों द्वारा पूर्व में छात्रों के मध्य हुये विवाद के सम्बन्ध में किन कारणों से पुलिस को अवगत नहीं कराया गया, उन कारणों तथा कॉलेज प्रशासन की भूमिका को भी विवेचना में शामिल किया जायेगा।

जल्द ही सभी संस्थानों के प्रशासकों के साथ बैठक कर उन्हें अपने- अपने संस्थानो में अनुशासन बनाये रखने तथा किसी भी विवाद की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु सख्त हिदायत दी जायेगी, साथ ही संस्थान में इस प्रकार की घटनायें घटित होने पर उनकी जवाब देही भी तय की जायेगी : एसएसपी देहरादून

Exit mobile version