Site icon News India Update

एलपीजी सिलेंडरों में घटतौली की शिकायतों पर पूर्ति विभाग ने की छापेमारी, यहाँ मानक से कम पाई गई गैस | NIU

एलपीजी सिलेंडरों में घटतौली की शिकायतों पर पूर्ति विभाग ने की छापेमारी, यहाँ मानक से कम पाई गई गैस | NIU

मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी NIU
एंकर- खबर उत्तरकाशी से है जहां पर पूर्ति विभाग ने एलपीजी सिलेंडर में घटतौली की शिकायत के मध्य नजर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं बाट माप निरीक्षक के साथ डुंडा ब्लॉक में विभिन्न गैस एजेंसियों की जांच के साथ होम डिलीवरी वाहनों की भी जांच की।
निरीक्षण के दौरान रतूड़ी सेरा में श्रृंगेश्वर गैस एजेंसी सिंगुटी धनारी एवं विश्वनाथ गैस एजेंसी डुंडा के डिलीवरी वाहनों को रोक कर, उसमें लदे सिलेंडरों का वजन कराया गया जिसमें से कुछ सिलेंडर मानक से कम पाए जाने पर विधिक माप विज्ञान निरीक्षक द्वारा चालान किया गया।
श्रृंगेश्वर गैस एजेंसी के निरीक्षण के दौरान भी कई अनियमिताएं पाई गई जिसमें मुख्य रूप से स्टॉक वेरिएशन, प्री-बुकिंग सिस्टम का कार्यशील ना होना, सुरक्षा मानकों की अवहेलना आदि मुख्य था जिसके लिए श्रृंगेश्वर गैस एजेंसी के विरुद्ध करवाई संपादित की जा रही है।
इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विजेंद्र नाथ,वाट माप निरीक्षक अनिल आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version