Site icon News India Update

उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश की संयुक्त राष्ट्रीय बॉस्केटबाल चैंपियनशिप मे खेलेगें थत्यूड निवासी अरव गुंसाई। NIU

उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश की संयुक्त राष्ट्रीय बॉस्केटबाल चैंपियनशिप मे खेलेगें थत्यूड निवासी अरव गुंसाई। NIU

रिपोर्ट- सुनील सजवाण

कार्मल स्कूल चम्बा टिहरी मे कक्षा 9 के छात्र व विकास खण्ड जौनपुर के मुख्यालय थत्यूड के निकट ग्राम सुनाऊ निवासी अरविन्द गुंसाई के पुत्र अरव गुंसाई आई सी सी वोर्ड के तहत राष्ट्रीय बास्केटबाल चैंपियन शिप मे उत्तराखण्ड व उत्तरप्रदेश राज्य की संयुक्त टीम से प्रतिभाग कर रहे है | 2023 में अन्डर 14 (चौदह वर्षिय ) बालक वर्ग राष्ट्रीय जुनियर बॉस्केट बाल प्रतियोगिता तमिलनाडु मे 27 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रही है |आपको बता दे इससे पूर्व अरव गुंसाई दो बार स्टेट फेडरेशन की और से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर चुके हैं |

आई सी सी व स्कूल खेल की और से अरव के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए जिला, प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय अण्डर 14 बॉस्केटबाल चैंपियनशिप तक के इस सफर के बाद यदि इस बार तमिलनाडु मे चल रहे बॉस्केटबाल चैंपियनशिप मे अरव का प्रदर्शन बेहतरीन रहता है तो अंतराष्ट्रीय बॉस्केटबाल हेतु राष्टिय जुनियर टीम मे अरव का चयन हो जाएगा |

अरव की इस उपलब्धि को लेकर धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार, ब्लाक प्रमुख सीता रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख गीता रावत, कौर सिहं पंवार, सुनील सजवाण, पृथ्वी सिहं रावत आदी ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Exit mobile version