Site icon News India Update

‘उत्तराखंड गंगा समग्र’ ने आयोजित किया राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन, उत्तराखंड से पहुंची 35 सदस्यों की टीम । NIU

‘उत्तराखंड गंगा समग्र’ ने आयोजित किया राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन, उत्तराखंड से पहुंची 35 सदस्यों की टीम । NIU

देहरादून NIU ✍️ तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उत्तराखंड से लगभग 35 सदस्यों की टीम ने पदार्पण किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिमांचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला रहे, जिन्होने कार्यकर्ताओं को गंगा की महत्ता बताई साथ ही गंगोत्री से लेकर गंगा सागर तक गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए विशेष जोर दिया, उन्होंने कहा गंगा भारत की सबसे पवित्र नदी है जिसे युगों युगों से पवित्र मानकर पूजा जा रहा है, गंगा के हर बूंद में दिव्यता भव्ययता का प्रवाह है जिसे अविरल बनाये जाने के लिए हमे निरंतर प्रयास करना होगा। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह लल्लू भय्या ने सभी प्रांतीय प्रमुखों को अपने अपने प्रान्त के विस्तारीकरण करने व माँ गंगा के साथ सहायक नदियों को स्वच्छ रखने की बात कही गयी, इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष, राष्ट्रीय सह सम्पर्क प्रमुख प्रकाश नारायण,राष्ट्रीय सदस्य निभा झा,प्रान्त सगठन मंत्री निरंजन त्रिवेदी,प्रान्त प्रमुख गंगा वाहिनी रेशू चौधरी, प्रान्त प्रमुख गंगा सेविका डॉ दीप्ति अरोड़ा,प्रान्त कोष प्रमुख उऋण सिंह,प्रांतीय टोली सदस्य जितेन्द्र गौड़,बलबीर राणा,कैलाश रावत,विपिन सकलानी,दिग्पाल रावत,सुनीता राणा,अमित रौतेला,गौतम राणा,बबिता देवी,अनूप,राहुल,भारती,निर्मला, आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version