Site icon News India Update

उत्तराखंड क्रांति दल नें की लोकसभा चुनावों हेतु प्रत्याशियों की घोषणा, इनपर लगाया दांव। NIU

उत्तराखंड क्रांति दल नें की लोकसभा चुनावों हेतु प्रत्याशियों की घोषणा, इनपर लगाया दांव। NIU

देहरादून दिनांक 20-03-2024: उत्तराखंड क्रांति दल नें 4 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा की। 1-गढ़वाल लोकसभा – श्री आशुतोष नेगी, 2- हरिद्वार लोकसभा – श्री मोहन असवाल,3- नैनीताल लोकसभा से – श्री शिव सिंह रावत (पूर्व सैनिक) 4-अल्मोड़ा लोकसभा – श्री अर्जुन देव की घोषणा दल के केंद्रीय अध्यक्ष श्री पूरण सिंह कठैत जी नें की।

प्रेस को सम्बोधित करते हुए श्री कठैत नें कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल लोकसभा चुनाव -2024 दमदार तरीके से लड़ेगा। दल राज्य के स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेगा। जिसमें रोजगार, पलायन, मूल निवास, भू कानून के साथ परिजोजनाओं में राज्य का 70 %हिस्सेदारी जिसमें टिहरी बांध परियोजना विशेष रूप से शामिल हैं।इस अवसर पर श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार, श्री महेन्द्र सिंह रावत,विजयन्त सिंह निजवाला मनोरथ प्रसाद ध्यानी, सुनील कोटनाला, विजय बौडाई, समीर मुंडेपी तथा प्रेस वार्ता में गढ़वाल लोकसभा के प्रत्याशी श्री आशुतोष नेगी, हरिद्वार लोकसभा के प्रत्याशी श्री मोहन सिंह असवाल भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version