Site icon News India Update

उत्तराखंड क्रांति दल का चुनाव हुआ संपन्न, ये बनें हैं नए केंद्रीय अध्यक्ष, पहली बार इस पार्टी में हुआ चुनाव, पढ़े पूरी खबर। NIU

उत्तराखंड क्रांति दल का चुनाव हुआ संपन्न, ये बनें हैं नए केंद्रीय अध्यक्ष, पहली बार इस पार्टी में हुआ चुनाव, पढ़े पूरी खबर। NIU

देहरादून, दीप मैठाणी ✍️उत्तराखंड में राज्य निर्माण का दावा करने वाले राजनीतिक दल उत्तराखंड क्रांति दल में पहली बार संपन्न हुए चुनाव, आखिरकार आज क्रांति दल का अधिवेशन गैरसैंण में सफल रूप से संपन्न हुआ,

इस अधिवेशन में हुए चुनावों में केंद्रीय अध्यक्ष के पद पर पूरण सिंह कठैत विजय हुए, कठैत दल क़े पूर्व संगठन मंत्री व महामंत्री पद पर रहे हैं। इससे पूर्व बी एस एन एल में कर्मचारी नेता रहे व 2005 में रिटायर होने क़े पश्चात् उक्रांद में शामिल हुए। श्रीनगर गढ़वाल में उनका शैक्षणिक संस्थान हैं। रोटरी क्लब क़े महामंत्री रहते हुए सामाजिक कार्यों में सेवा भी की हैं। वर्तमान में रोटरी क्लब क़े पी एच एफ पद पर हैं।

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया,अब देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह नए अध्यक्ष पार्टी का संचालन करते हैं और उत्तराखंड के इस एकमात्र क्षेत्रीय दल को प्रमुख विपक्ष बनाने में सफल हो पाते हैं.

Exit mobile version