Site icon News India Update

उत्तराखंड के भूमाफिया मोनू वर्मा ने मोदीनगर में युवक से ठगे दो करोड़, पीड़ित ने मीडिया के सामने सुनाई अपनी दर्द भरी दास्तान | NIU

उत्तराखंड के भूमाफिया मोनू वर्मा ने मोदीनगर में युवक से ठगे दो करोड़, पीड़ित ने मीडिया के सामने सुनाई अपनी दर्द भरी दास्तान | NIU

उत्तराखंड में बैठे भूमाफिया मोनू वर्मा ने मोदीनगर के युवक से ठगे तकरीबन दो करोड़ रुपये

एक साल से ज्यादा हो चुका रिपोर्ट दर्ज कराए,

मोनू वर्मा भूमाफिया पर गाजियाबाद पुलिस ने नहीं की अब तक कोई कार्यवाही।

पीड़ित ने मीडिया के सामने सुनाई अपनी दर्द भरी दास्तान

रिपोर्ट, जितेन्द्र कुमार NIU मोदीनगर थाना क्षेत्र के संतपुरा बिसोखर से एक भूमाफिया द्वारा ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित अशोक अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके साथ एक पहाड़ी भूमाफिया मोनू वर्मा ने सरकारी जमीन दिखाकर। अशोक अग्रवाल से तकरीबन दो करोड़ रुपए ठग लिए है। और यह अकेले इनके साथ नहीं भूमाफिया मोनू वर्मा दर्जनों लोगों के साथ कर चुका है ऐसी ठगी। और शासन प्रशासन व राजनीति में रसुख के चलते। मोनू वर्मा चला रहा दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक ठगी का अपना काला करोबार।

पीड़ित ने जब अपने रूपये के लिए भूमाफिया मोनू वर्मा से कहा तो वह मरने मारने पर उतारू हो गया। पीड़ित ने भूमाफिया मोनू वर्मा के खिलाफ तकरीबन एक साल पहले मोदीनगर थाने में 420 जैसी संगीन धाराओं में आफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन आज तक भूमाफिया पर मोदीनगर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके बाद पीड़ित ने मीडिया के सामने अपनी दास्तान सुनाई। और न्याय दिलाने के लिए आग्रह किया। पीड़ित का कहना है कि ऐसे भूमाफिया पर कार्यवाही जरूर होनी चाहिए। ताकि यह फिर किसी को अपनी ठगी का शिकार ना बना सके। और किसी ओर के साथ ठगी ना कर सके।

पीड़ित अशोक अग्रवाल

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Video-2023-11-30-at-8.22.04-PM.mp4
Exit mobile version