Site icon News India Update

उत्तराखंड: आबकारी विभाग में हुआ फेरबदल, पढ़े पूरी ख़बर । NIU

उत्तराखंड: आबकारी विभाग में हुआ फेरबदल, पढ़े पूरी ख़बर । NIU

देहरादून NIU ✍️आबकारी विभाग में देर रात हुए ताबड़तोड़ फेरबदल किसी का हुआ तबादला तो किसी का हुआ निलंबन तो वहीं किसी को कर दिया गया मुख्यालय अटैच, हालांकि कुछ फेरबदल पहले से तय माने जा रहे थे परंतु कुछ गले नहीं उतर रहें है।

बात की जाए प्रदेश की राजधानी देहरादून की तो यहां अब तक जिला आबकारी पद पर तैनात राजीव चौहान को पद मुक्त करते हुए आबकारी मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।

परंतु उनकी जगह किसी नए आबकारी अधिकारी की नियुक्ति का आदेश अभी जारी नही किया गया है।

सूत्रों की मानें तो डिप्टी एक्साइज कमिश्नर प्रभा शंकर मिश्र को देहरादून जिले का जिला आबकारी अधिकारी नियुक्त किया जा सकता है।

वहीं बीते दिनों हरिदार में हुई रेड मामले में संजय रावत को हरिदार जिले से हटाते हुए आबकारी मुख्यालय अचैट किया गया है। इनके स्थान पर ज्योति वर्मा आबकारी निरीक्षक को पौडी से हरिदार सर्किल प्रथम में लाया गया है।

मसूरी सर्किल से तीन दिनों पहले हटाए गये आबकारी निरीक्षक ओमप्रकाश को आबकारी मुख्यालय से यमकेश्वर पौड़ी गढवाल भेजा गया है।

देहरादून प्रवर्तन में तैनात सरोज पाल को आज रायपुर के खलंगा में पक़डी गई शराब मामले में लापरवाह मानते हुये देहरादून प्रवर्तन में तैनाती होने के बावजूद ड्यूटी में लापरवाही करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

ख़बर है की इसी मामले में जिला आबकारी अधिकारी देहरादून के पद पर तैनात रहे राजीव सिंह चौहान को आबकारी मुख्यालय में अटैच किया गया है।

राजीव चौहान मामलें में एक ख़बर यह भी है की इंपोर्टेड लिकर स्टोरों पर हो रही अनियमिताओं के खिलाफ राजीव चौहान काफी सख्ती से पेश आ रहे थे जिसके चलते कुछ लोग उनसे नाराज भी चल रहे हैं, चौहान द्वारा कुछ वाइन शॉप को सील किए जाने के साथ-साथ उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही तक की गई है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है इसलिए उनका मुख्यालय में अटैच होना किसी को समझ नहीं आ रहा है।

वहीं प्ररेणा बिष्ट को आबकारी निरीक्षक ऋषिकेश के साथ साथ प्रभारी जनपदीय प्रवर्तन देहरादून भी बनाया गया है।

Exit mobile version